अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह में सोजत तहसील टेंट किराया समिति के अध्यक्ष एवं समाजसेवी श्री प्रकाशचंद्र गेहलोत को उपखंड अधिकारी सोजत श्री मसिंगाराम ने प्रशस्ति पत्र और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया।
श्री गेहलोत लंबे समय से सामाजिक सेवा में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। हाल ही में भीषण गर्मियों के दौरान उन्होंने राजकीय चिकित्सालय, सोजत में मरीजों और उनके परिजनों के लिए नि:शुल्क टेंट एवं बड़े जम्बो कूलर लगवाकर छाया और ठंडी हवा की व्यवस्था कराई, जिससे अस्पताल आने वालों को राहत मिली।
वे पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी विशेष रूप से समर्पित हैं। पौधारोपण और पौधों की देखभाल के लिए वे लगातार प्रेरित करते रहते हैं। इसके अलावा, श्री गेहलोत कई समाजसेवी और राष्ट्रप्रेमी संगठनों से भी सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं।
उनके सम्मानित किए जाने पर सोजत के समाजसेवियों, गणमान्य नागरिकों और तहसील टेंट समिति के चेयरमैन डॉ. मुकेश टांक, सचिव प्रकाश गेहलोत (माली), कोषाध्यक्ष सुजाराम राठौड़, ओमप्रकाश माली, मुकेश प्रजापत, ललित उणेचा, कैलाश पंवार, अक्षय कुमार सैन, भगवान राम सैणचा, मोहम्मद सलीम सहित पूरी समिति ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी।