अकरम खान की रिपोर्ट।
मारवाड़ जंक्शन। आगामी 19 अगस्त 2025 को विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर मारवाड़ जंक्शन में एक भव्य सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।

हर साल की तरह इस वर्ष भी क्षेत्र के फोटोग्राफर बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ यह दिवस मनाएंगे। कार्यक्रम में फोटोग्राफी प्रतियोगिता, सेमिनार और फोटोग्राफी से जुड़ी विभिन्न चर्चाएं आयोजित होंगी, जिनमें फोटोग्राफर अपने अनुभव और तकनीकी जानकारियां साझा करेंगे।
कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र वितरित करने के लिए मंगलवार को सोजत सिटी पहुंचे सुरेंद्रपाल सिंह जोधा, ओम जी अग्रवाल, हनुमान गिरी, चेतन नाथ, कालुराम मालवीय और राजेंद्र कुमार मालवीय-वोपारी का सोजत फोटोग्राफी एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

इस अवसर पर एसोसिएशन के राजेंद्र कुमार पंवार, विनोद राय भटनागर, राकेश भटनागर, नरपतराज बोराणा, राकेश कुमावत, शेरू शाह, अकरम खान, दिलीप चावला, दिनेश माली, जितेंद्र मकवाणा, गजेंद्र पंवार, मोटाराम सहित अनेक फोटोग्राफर मौजूद रहे।
विश्व फोटोग्राफी दिवस का यह कार्यक्रम क्षेत्र में फोटोग्राफी कला को नई दिशा देने के साथ-साथ फोटोग्राफरों के बीच आपसी सहयोग और प्रेरणा का मंच भी प्रदान करेगा।