अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। दिल्ली दरवाजा रोड स्थित नूरानी प्राथमिक विद्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुआ। ध्वजारोहण मुख्य अतिथि इंसाफ खां नेताजी (सदर मुस्लिम औकाफ़ कमेटी), विशिष्ट अतिथि मोहम्मद यासीन छीपा (सचिव औकाफ़ कमेटी), मोहम्मद इंसाफ सिलावट, हाजी मोहम्मद हनीफ सिपाई, विद्यालय प्रबंधक डॉ. रशीद गौरी तथा नूरानी कमेटी के सदर इंसाफ खान घोसी द्वारा किया गया।

अतिथियों का स्वागत विद्यालय प्रबंधन द्वारा साफा और माला पहनाकर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने शारीरिक व्यायाम, पिरामिड, नात-शरीफ, मनकतब, देशभक्ति गीत, नृत्य और चुटकुले प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में बैतुलमाल संरक्षक बाबू खां मेहर, नूरानी कमेटी के सचिव शाहबाज खान, नायब सदर रमीज़ पठान, दरगाह कमेटी के मोहम्मद साकिर, प्रधानाध्यापक मोहम्मद हाफिज सहित अध्यापक शब्बीर खरादी, रफीक शाह, बुन्दू खान, मौलाना सज्जाद आलम, मोहम्मद साजिद, सलीम लाहौरी, नोमन खलीफा, शेर शाह, असलम मेहर सहित अनेक अभिभावक, गणमान्य नागरिक और महिलाएं मौजूद रहीं।

समारोह में उपखण्ड स्तर पर सम्मानित अध्यापक मोहम्मद सुल्तान खां तथा समाजसेवी अनवर पठान का नूरानी कमेटी द्वारा साफा-माला पहनाकर सम्मान किया गया। इसी दौरान विद्यालय के गत सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। वहीं कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुतियां देने वाले बच्चों को नगद पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. रशीद गौरी ने किया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।