सोजत। सरगरा समाज छात्रावास में आयोजित एक भव्य समारोह में भामाशाहों का अभिनंदन किया गया। समारोह में मुख्य वक्ता मेहंदी उद्यमी व भामाशाह महेश गहलोत ने कहा कि “शिक्षित व संगठित समाज ही उन्नति व प्रगति की ओर अग्रसर हो सकता है। शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। समाज के प्रत्येक वर्ग को शिक्षा की ओर अधिक से अधिक ध्यान देना चाहिए, तभी आने वाली पीढ़ी आत्मनिर्भर व सशक्त बन सकेगी।”
समारोह की अध्यक्षता विकास समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश मारु ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा ही समाज के उत्थान और विकास की सबसे बड़ी कुंजी है। इसके माध्यम से समाज की दशा और दिशा दोनों बदली जा सकती हैं।

इस अवसर पर शिक्षाविद् जगदीशचंद गहलोत, समिति उपाध्यक्ष माणकलाल मारु, एवं नारायणलाल गहलोत ने भी विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने कहा कि समाज की प्रगति तभी संभव है जब शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और युवा वर्ग इसके लिए संकल्पित हो।
कार्यक्रम में भामाशाह महेश गहलोत द्वारा छात्रावास विकास हेतु ₹1,51,000 की राशि एवं किशनाराम थरासनी द्वारा ₹5,100 की राशि प्रदान की गई। समाज की ओर से दोनों का साफा व माला पहनाकर सम्मानित कर बहुमान किया गया।
समारोह की शुरुआत कार्यवाहक अध्यक्ष मारु द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। इस मौके पर बड़ी संख्या में समाज बंधु मौजूद रहे। इनमें प्रमुख रूप से चम्पालाल जाड़न, जोगाराम खारियानीव, कैलाशचंद, मास्टर राजूराम, बुद्धाराम पंवार धीनावास, भाजपा नेता मदनभाई मोदी, अधिवक्ता अशोक गहलोत, मांगीलाल देवड़ा, प्रेमचंद, बद्रीनारायण, भीयाराम, रामचंद्र खाटक, सोहनलाल, हरीश गहलोत, सुरेशचंद, गजेंद्र गहलोत एडवोकेट, मनोज सोलंकी, थानाराम राव, गोपाल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
।समारोह के दौरान उत्साह और उमंग का माहौल रहा। भामाशाहों द्वारा दिए गए सहयोग की सराहना करते हुए उपस्थितजनों ने उन्हें समाज सेवा का सच्चा प्रेरणास्रोत बताया।