सोजत। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। श्रद्धालुओं ने मंदिरों में जाकर भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
पर्व के अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों में भी खासा उत्साह देखने को मिला। बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप की वेशभूषा धारण कर आकर्षक झांकियां प्रस्तुत कीं। सिद्धी, पार्थ, नव्यांश, काव्या गहलोत, गौरव बालवंशी सहित अन्य बच्चों ने बाल गोपाल का रूप धारण कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।

बच्चों की सुंदर झांकी और मनमोहक वेशभूषा देखकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे और लाड़ दुलार कर उनका उत्साहवर्धन किया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के इस अवसर पर मंदिरों व घरों में भक्ति भाव का वातावरण छाया रहा।