सोजत। संत राम बिलास साहेब कहा है कि हद बेहद के पार पहुंचवान संत ही पहुंच सकता है काम क्रोध अहंकार आदि अवगुणो पर अंकुश पाने वाला ही सच्चा सिद्ध महापुरुष कहलाता है वाणी सुनता सतगुरु ने बलिहारी ।

जीन घर संत समागम होइ वोही घर तीर्थ के बराबर हो जाता है यह उदगार राम बिलास साहेब ने प्रकट किये।
संत छोगाराम साहेब के 120 वी जन्म जयंती समारोह के उपलक्ष में आयोजित 3 दिवसीय सत्संग समारोह का आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर खुम दास साहेब ,केशव दास साहेब ,बाबू दास साहेब ,गौतम दास साहेब आदि ने भी अपना प्रवचन दिया ।
इस मौके आयोजन समिति के बिरदी चंद गेहलोत सुरेश परिहार गणपत लाल टाक गणपत लाल सुथार राकेश सोहनलाल भवर लाल श्याम प्रकाश वैनाराम रमेश ओम जांगिड़ का सराहनीय सहयोग रहा ।