सोजत
मीठालाल पंवार
नगर में कहीं पर भी जहरीले खतरनाक किस्म के सांप आने पर लोगों के घरों में जाकर अपनी जान जोखिम में डालकर सांपो का सफल रेस्क्यू करनें वाले अजय गहलोत का स्वतंत्रता दिवस पर उपखंड स्तर पर उपखंड अधिकारी मासिंगा राम जांगिड़ द्वारा सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि अजय गहलोत लंबे समय से सोजत क्षेत्र में विभिन्न घरों व सरकारी कार्यालयों में अब तक सैकड़ों सर्प पकड चुका है एवं उन्हें सुरक्षित जंगलों में छोड चुका है। अजय गहलोत की सराहनीय सेवाओं पर सामाजिक संस्थाओं पेंशनर समाज, अभिनव कला मंच भारत विकास परिषद् सोजत सेवा मंडल, वरिष्ठ नागरिक समिति,मानव सेवा समिति एवं पार्षद लक्की जोशी की अनुशंसा पर उसे सम्मानित किया गया है। वही अजय गहलोत रात्रि हो या दिन घरो में सर्प आने पर सुचना के बाद तुरंत मौके पर पहुंचते है व सर्प का रेस्क्यू कर उनको सुरक्षित जंगल में छोड़ा जाता है अजय गहलोत द्वारा क्षेत्र में सर्प का रेस्क्यू करते समय सर्प दंश का भी शिकार हो चुका है लेकिन जनहित को देखते हुए उन्होंने सांपों के रेस्क्यू जारी रखा जिससे आमजन को भी सुविधा का लाभ मिल रहा सहरानीय कार्य को लेकर उपखंड प्रशासन ने 15 अगस्त 2025 को अजय गहलोत को उपखंड स्तरीय कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी मासिंगाराम जांगिड़ ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इस दौरान क्षेत्र के गणमान्य लोगों एवं विभिन्न संस्थाओं के लोगों ने उनको बधाई एवं शुभकामनाएं दी