
रिपोर्ट: अब्दुल समद राही | पाली
पाली शहर में विज्ञान शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए खिदमत ए खल्क चैरीटेबल ट्रस्ट ने पहली बार साइंस शो का आयोजन किया। यह आयोजन घोसी समाज भवन में किया गया, जिसमें दिल्ली से आए विज्ञान विशेषज्ञ आसिफ सर ने छात्रों के समक्ष रोचक और इंटरैक्टिव साइंस डेमोन्स्ट्रेशन प्रस्तुत किए। उनका उद्देश्य छात्रों में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा और रुचि को बढ़ाना था।
शानदार शो, शानदार सहभागिता
इस अनूठे साइंस शो में पाली जिले के विभिन्न विद्यालयों से लगभग 350 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। बच्चों ने न केवल शो का आनंद लिया बल्कि विज्ञान को नए दृष्टिकोण से समझने का प्रयास भी किया। आसिफ सर ने विज्ञान के सिद्धांतों को प्रयोगों के माध्यम से सरल भाषा में समझाकर छात्रों को प्रोत्साहित किया।
घोसी समाज का सराहनीय योगदान
इस आयोजन में घोसी समाज की अहम भूमिका रही। समाज ने न सिर्फ निशुल्क भवन उपलब्ध कराया, बल्कि छात्र-छात्राओं के लिए पानी, आइसक्रीम और नाश्ते की भी उत्तम व्यवस्था की।
कार्यक्रम के दौरान घोसी समाज पंचायत भवन समिति के सदर इब्राहिम चौहान ने कहा,
> “खिदमत ए खल्क संस्था समाज के लिए सराहनीय कार्य कर रही है और भविष्य में भी हमारा सहयोग इसी प्रकार बना रहेगा।”
विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें इब्राहिम चौहान, मोहम्मद रईस सोलंकी, मोहम्मद रफीक भाटी, इकबाल भाटी, रफीक सोलंकी, मोहम्मद रोशन, बाबू भाई मोयल, सफी चौहान, मोहम्मद न्याज, मोहम्मद शौकिन आदि प्रमुख रहे। सभी ने ट्रस्ट की इस पहल की खुले दिल से सराहना की।
ट्रस्ट पदाधिकारियों की सक्रिय भूमिका
कार्यक्रम को सफल बनाने में खिदमत ए खल्क चैरीटेबल ट्रस्ट के सदस्यों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मुख्य रूप से मुर्तजा हसन, डॉ. आरिफ मोयल, मोहम्मद यासीन, असरफ कादरी, आमीन गौरी, आसिफ जोय, अमजद जोय, फरहान, सालिक, अनवार आलम, इमरान बेलिम, तौसिफ आदि ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
पाली जैसे शहर में इस प्रकार का शैक्षणिक आयोजन न केवल छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत है, बल्कि समाज में विज्ञान शिक्षा के प्रचार-प्रसार की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हो सकता है। खिदमत ए खल्क चैरीटेबल ट्रस्ट और घोसी समाज द्वारा किया गया यह प्रयास निश्चित रूप से सराहनीय है और भविष्य में ऐसे आयोजनों की अपेक्षा बढ़ा दी है।