अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत सिटी। राजस्थान मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस मूलचंदानी रविवार को पाली जिले के सोजत रोड पहुंचे। उन्होंने यहां एक दंत चिकित्सालय का उद्घाटन करने के बाद सोजत रोड थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मालखाना, स्वागत कक्ष और हवालात सहित थाना परिसर की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया तथा कई मामलों की फाइलों की भी जांच की।
जस्टिस मूलचंदानी ने पुलिस अधिकारियों व जवानों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि “पुलिस थाना आमजन के विश्वास का केन्द्र है। यहाँ आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के साथ संवेदनशीलता व सम्मान से व्यवहार होना चाहिए।” निरीक्षण के दौरान पुलिस जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया। वे शनिवार रात्रि को ही सड़क मार्ग से सोजत सिटी पहुंचे थे और रात्रि विश्राम यहीं किया।
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार मानव अधिकार आयोग पूरी तरह सजग है। किसी भी व्यक्ति के साथ उसके अधिकारों का हनन नहीं होने दिया जाएगा। यदि किसी प्रकार का अत्याचार होता है और मामला आयोग तक पहुँचता है तो निष्पक्ष जांच कर निस्तारण किया जाएगा।
इधर, शनिवार शाम को सोजत पहुंचने पर सिंधी समाज द्वारा डाक बंगले में उनका नागरिक अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने समाजबंधुओं के सम्मान के लिए आभार जताया। स्वागत करने वालों में सच्चानंद हीरानी, दीपक पुरुषवानी, सुन्दर आडवाणी, मुकेश पुरुषवानी, सुन्दर मूलचंदानी, जितेन्द्र पुरुषवानी, मनीष, अशोक राम, सुनील हीरानी सहित कई समाजबंधु और गणमान्य लोग मौजूद रहे।