वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर मौके पर ही इंसाफ की मौत
सोजत। नेशनल हाईवे 162 चंडावल के पास सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गुड़ा बीजा के रहने वाले इंसाफ अली के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि इंसाफ अली मोटरसाइकिल से सोजत की तरफ जा रहा था। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना गंभीर था कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
सूचना मिलते ही चंडावल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को राजकीय अस्पताल सोजत की मॉर्च्यूरी में रखवाया। परिजनों ने बताया कि इंसाफ अली की शादी सिर्फ तीन महीने पहले हुई थी। वो रोजगार के लिए एक महिने से सोजत के नृसिंहपूरा कच्ची बस्ती में किराए के मकान में रह रहा था। युवक की मौत से गांव में शोक छा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू की।