अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री राजेश चौहान को राज्य स्तरीय उत्कृष्ट सेवा सम्मान मिलने पर भाजपा मंडल सोजत की ओर से रविवार को शहर के दवे फार्म हाउस में भव्य स्नेहमिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं, जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ क्षेत्र के सभी समाजों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम में सभी ने भाजपा परिवार का आभार जताते हुए कहा कि समाज के हर वर्ग को एक साथ जोड़कर ऐसा सम्मान समारोह आयोजित करना प्रेरणादायक है।

भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रीमती कीर्ति राजेश तंवर ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व केबिनेट मंत्री श्री लक्ष्मीनारायण दवे और विधायक श्रीमती शोभा चौहान ने की। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुनील भंडारी, मंडल अध्यक्ष श्रीमती कीर्ति राजेश तंवर, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मंजू जुगलकिशोर निकुम और नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री जुगलकिशोर निकुम विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम मे भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्रीमती किर्ती तंवर और श्री राजेश तंवर सहित भाजपा मण्डल परिवार ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री राजेश चौहान सहित सभी विशिष्ट अतिथियों को 121 किलो कि माला पहनाई और उनके विशेष रूप से तैयार किये स्केच फोटो उपहार स्वरूप दिये।

कार्यक्रम में सोजत राजकीय चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. राजेश गुप्ता, डॉ. अशोक गेहलोत, डॉ. निधि गुप्ता सहित विभिन्न समाजों—माली समाज, घांची समाज, सिरवी समाज, ब्राह्मण समाज, मुस्लिम समाज, रावणा राजपूत समाज, देवासी समाज—के अध्यक्षो पंचो, प्रतिनिधियो और गणमान्य नागरिकों ने भागीदारी निभाई।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रीमती किर्ती राजेश तंवर के नेतृत्व में मंडल कार्यकर्ताओं ने सभी समाजों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित कर श्री राजेश चौहान का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। उपस्थित लोगों ने इसे प्रेरणादायक पहल बताते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहने की उम्मीद जताई।