अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। सोजत महोत्सव समिति द्वारा सोजत की स्थापना के 972वें वर्ष प्रवेश के अवसर पर भव्य मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता 24 सितम्बर को मोतीचंद सेठिया आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक आयोजित होगी।

कार्यक्रम के संरक्षक श्री लालचंद मोयल ने बताया कि यह प्रतियोगिता चारणगढ़वी इंटरनेशनल फाउंडेशन (CGIF) के सहयोग से आयोजित की जा रही है। फाउंडेशन के ग्लोबल प्रेसीडेंट एस. ई. श्री अनोप सिंह लखावत एवं सुश्री निधि लखावत की उपस्थिति से आयोजन को भव्यता और ऐतिहासिक स्वरूप मिलेगा।
प्रतियोगिता दो वर्गों में होगी —
🔹 जूनियर वर्ग (15 से 25 वर्ष)
🔹 सीनियर वर्ग (25 से 35 वर्ष)
इनमें बालिकाएँ एवं महिलाएं भाग ले सकेंगी।
श्री पुष्पतराज मुणोत ने बताया कि विजेताओं को CGIF की ओर से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे —
🏆 प्रथम पुरस्कार: ₹5100 + मोमेंटो + प्रशस्ति पत्र
🥈 द्वितीय पुरस्कार: ₹3100 + मोमेंटो + प्रशस्ति पत्र
🥉 तृतीय पुरस्कार: ₹2100 + मोमेंटो + प्रशस्ति पत्र
सचिव श्री चेतन व्यास ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ₹20 शुल्क रखा गया है। आवेदन पत्र तहसील परिसर पेंशनर्स समाज भवन में प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्राप्त व जमा करवाए जा सकते हैं। प्रतियोगिता में अधिकतम 100 प्रतिभागियों को ही प्रवेश मिलेगा।
प्रतियोगिता का समय 30 मिनट निर्धारित किया गया है तथा प्रतिभागी केवल एकल रूप से भाग ले सकेंगे।