सोजत। स्थानीय सिंधियों के मोहल्ले में सोमवार को भव्य धार्मिक अनुष्ठानों के साथ देवी-देवताओं की प्रतिमाओं की स्थापना की गई। प्रातः काल कलश यात्रा निकाली गई, इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन एवं पूर्णाहुति कर विधिविधान से मूर्तियों की प्रतिष्ठा संपन्न हुई।
कार्यक्रम के पश्चात प्रसादी का आयोजन किया गया। शाम को भक्ति भाव से ओतप्रोत सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ, जिसमें सिंधी समाज के साथ शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता निभाई।
मौके पर मंदिर के प्रमुख घनश्याम लखानी, गोपाल रामचंदानी, राजेश लखानी, अशोक मूलचंदानी, आसन लखानी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जुगलकिशोर निकुमं, पुष्पतराज मुणोत, लोकेश श्रीवास्तव, अनीता श्रीवास्तव, जगदीश पाराशर, व्यापार संघ अध्यक्ष मोहनलाल सोलंकी, ईश्वरदास पुरुषवाणी, दीपू पुरुषवाणी, सुन्दर अडवाणी, मुकेश हिराणी सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे।