वरिष्ठ पत्रकार चेतनजी व्यास के साथ अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत।अधिष्ठात्री देवी सेजल’ माता मंदिर पर महा आरती के साथ सोजत महोत्सव का शुभारंभ हुआ स्थानीय पुलिस थाना रोड़ स्थित सेजल माता मंदिर पर नवरात्रि की प्रथम महा आरती निधि लखावत पुत्री अनोप सिंह लखावत सहित श्रद्धालुओं द्वारा की गई।

1.सोजत महोत्सव का शानदार आगाज — महा आरती के साथ ही नौ दिन चलने वाले सोजत महोत्सव का विधिवत आगाज किया गया। सेजल माता मंदिर पर वीरांगना वाहीनी द्वारा महाकाल स्टाईल में रिदम एवं हुँकार के साथ अनुशासित तरीके से आरती में भाग लिया गया जिसे देखने सारा शहर उमड़ पड़ा।

- आकर्षक आतिशबाजी – इस मौके गगन चुंबी आकर्षक आतिशबाजी का नजारा लोगों ने अपने घरों की छतों पर खड़े होकर देखा 501 आवाज वाले पटाखे से रंग-बिरंगी रोशनाई से आसमान भर गया। एक के बाद एक थोडे थोड़े अन्तराल से निकलकर आसमान में छितराते अनार की रोशनी ने वातावरण को गरिमामय बना दिया।

3. रिदम एवं ढोल ताशों पर गरबा – महा आरती के बाद वीरांना वाहिनी एवं सेजल माता मंदिर मंडल की बालिकाओं द्वारा रिदम पर डांडियो’ की खनक के साथ गरबा नृत्य प्रस्तुत किया गया उसके बाद भजनों की सरस सलीला प्रवाहित की गई।

- आकर्षक श्रृंगार- इससे पूर्व सेजल माता मंदिर पर गुलाब के पुष्पों की पंखुडियों एवं व आकर्षक आर्टिफिसियल फ्लावर्स से मंदिर एवं मूर्ति को सजाया गया तथा रंग-बिरंगी लाईटो से प्रकाश व्यवस्था की गई।

यह थे उपस्थित – आयोजन में सोजत महोत्सव समिति संयोजक, अनोप सिंह लखावत, अध्यक्ष जोगेश जोशी,सचिव-चेतन व्यास, उपाध्यक्ष भवानीशंकर सोनी, सह सचिव राजेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष हितेन्द्र व्यास, पेंशनर्स समाज अध्यक्ष लालचंद मोयल, सोजत सेवा मंडल मंत्री पुष्पत राज मुणोत, ताराचंद सैनी, सत्तु सिह भाटी, भीकाराम प्रजापत, दुर्गाराम, पूनाराम, अशोक सैन, श्यामलाल व्यास,भवानी शंकर जांगिड़, जवरीलाल बौराणा, कृष्णा भाटी,समाज सेवी जुगल किशोर निकुंम,महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष ऐश्वर्या सांखला,अपर लोक अभियोजक पंकज त्रिवेदी, राजेश सांखला,माणक राज, हितेंद्र व्यास, देवीलाल सांखला,डा आनंद भाटी, उर्मिला मुणोत, नरपतसिंह दैय्या, चुन्नीलाल बोस, सुरेश मेवाडा,भरत जोशी,भव्य व्यास, शांतिलाल,शंकर लाल, हीरा सिंह सांखला,ओम प्रकाश मोयल, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग एंव श्रद्धालुओं उपस्थित रहे।





