अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। सोजत महोत्सव 2025 के तहत आज मोड़भट्टा स्थित भोलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 9 बजे विधिवत उद्घाटन समारोह के साथ हुआ। मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जुगल किशोर जी निकुंम रहे। इस अवसर पर सोजत महोत्सव समिति के चेतन जी व्यास, लालचंद जी मोयल, भवानी शंकर जी सोनी, हितेंद्र जी व्यास, जोगेश जी जोशी, चुन्नीलाल जी बोस, दलपत सिंह जी सांखला, श्याम लाल जी राठौड़, भवानी सिंह जी व जितेंद्र जी व्यास उपस्थित रहे।

समिति अध्यक्ष जोगेश जोशी (लक्की जोशी) ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका में खेल अधिकारी सत्तुसिंह भाटी, पूर्व खेल प्रभारी जगदीश गेहलोत और शारीरिक शिक्षक प्रकाश जोशी रहे।

सुबह खेले गए क्वार्टरफाइनल मुकाबलों में
पहले मैच में मोड़ भट्टा क्लब ने नेहड़ा बेरा को हराया।
दूसरे मैच में धुंधला ने वी सोच क्लब को मात दी।
तीसरे मैच में एस.पी. ब्रदर्स क्लब ने मोहरा कला को हराया।
चौथे मैच में पांचुण्डा कला ने पंचायत क्लब सोजत को पराजित किया।
अब चारों विजेता टीमें शाम 4 बजे से सेमीफाइनल मुकाबलों में आमने-सामने होंगी। खेल परिसर में बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे और मैचों का भरपूर आनंद लिया। अब सभी को सेमीफाइनल और फाइनल के रोमांचक मुकाबलों का इंतजार है।फाईनल मैच शाम 6 बजे खेला जाएगा