अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। स्थानीय रामेलाव तालाब की तलहटी और ऐतिहासिक दुर्ग के आसपास इन दिनों युद्धस्तर पर सफाई व सजावट का कार्य चल रहा है। कारण है — सोजत के 972वें स्थापना दिवस पर आगामी 1 अक्टूबर को होने वाला विराट कवि सम्मेलन “रस रंग”।
आयोजन स्थल को लेकर आंगन को समतल किया जा रहा है, आसपास की कंटिली झाड़ियाँ काटी जा रही हैं और कंक्रीट-पत्थरों को हटाया जा रहा है। शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय में हुई बैठक में चेयरमैन प्रतिनिधि जुगल किशोर निकुंम ने विधायक श्रीमती शोभा चौहान एवं पूर्व काबिना मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे को तैयारियों की जानकारी दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के हॉल में मौजूद करीब 200 छात्र-छात्राओं एवं नगरजनों को भी कवि सम्मेलन के संबंध में अवगत कराया गया।

पार्षद भवानीशंकर सोनी ने बताया कि कवि सम्मेलन में देश के ख्यातनाम कवि — सुरेंद्र शर्मा, शशिकांत यादव, योगेन्द्र शर्मा, आयुषी राखेचा, कानू पंडित और मनोज गुर्जर अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
सोजत महोत्सव समिति के सचिव चेतन व्यास एवं सह सचिव राजेश अग्रवाल ने बताया कि नवरात्रि स्थापना से शुरू महोत्सव के तहत अब तक महा आरती, कबड्ड़ी, बॉक्सिंग और भाषण प्रतियोगिता का सफल आयोजन हो चुका है। आगामी कार्यक्रमों में 27 सितम्बर को वॉलीबॉल, 28 सितम्बर को घूमर नृत्य तथा 29 सितम्बर को “सोजत को जानो” प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता होगी।
ऐतिहासिक कवि सम्मेलन में विधायक शोभा चौहान, सांसद पी.पी. चौधरी, पूर्व काबिना मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे सहित कई जनप्रतिनिधि भी शिरकत करेंगे।
इस अवसर पर पार्षद जोगेश जोशी ने जानकारी दी कि कवि सम्मेलन को लेकर पालिका उपाध्यक्ष रामलाल सौखला, पार्षद राजेंद्र परिहार, राकेश पंवार, तरुण सोलंकी, प्रतिभा शर्मा, मंजू गौतम तंवर, प्रियंका नागोरा, मोहम्मद शहजाद, ललिता, अनीता, ओमप्रकाश सिंघाड़िया, रेखा देवी, इंद्रा देवी, सुनील प्रजापत, जाहिदा बानो, गणपतलाल, मांगीलाल सहित अन्य पार्षद सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।