अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। सोजत महोत्सव के तहत शंकर बाग नव चौकियां में आयोजित राजस्थानी घुमर नृत्य समूह प्रतियोगिता ने लोक संस्कृति की जीवंत झलक प्रस्तुत की। पारंपरिक लहंगा-चोली धारण किए किशोरियों एवं युवतियों ने सामूहिक तालमेल के साथ भाव-भंगिमा और हावभाव से ऐसा समां बाँधा कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे। हर प्रस्तुति पर पूरा हॉल करतल ध्वनि से गूंजायमान होता रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त समूहों को सोजत महोत्सव समिति के उपाध्यक्ष भवानी शंकर सोनी एवं श्रीमती देवी कंवर सोनी (धर्मपत्नी स्व. मदनलाल सोनी) की ओर से क्रमशः ₹3100, ₹2100 और ₹1100 की पुरस्कार राशि, मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

मुख्य अतिथि पूर्व काबिना मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे ने कहा कि “लोकसंस्कृति की इस धरोहर को संरक्षित रखना हम सबका दायित्व है। सोजत महोत्सव को प्रादेशिक स्तर पर पहचान दिलाने के प्रयास अब रंग ला रहे हैं।”

विधायक श्रीमती शोभा चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि “घुमर राजस्थान की पहचान है और यह हर शुभ अवसर का अभिन्न अंग है। सोजत महोत्सव अब प्रदेशभर में चर्चा का विषय बन चुका है। निकट भविष्य में यह महोत्सव अपनी अलग पहचान स्थापित करेगा।”

कार्यक्रम का सरस संचालन पुष्पत राज मुणोत एवं चेतन व्यास ने किया, जबकि घुमर नृत्य का प्रबंधन सुश्री किरण बौराना ने संभाला।

निर्णायक मण्डल
प्रतियोगिता का मूल्यांकन मो. रफीक (एसीबीईईओ), सेवानिवृत्त प्राचार्या अर्चना गुप्ता एवं महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष ऐश्वर्या सांखला ने किया।
विजेता समूह
प्रथम पुरस्कार (₹3100) : दीपिका सोनी, आराधना, वर्षिका, मोनिका, भाव्या, सिद्धिका, दिशिता एवं ज्योति।
द्वितीय पुरस्कार (₹2100) : श्री पूरण विधा मंदिर समूह – पायल, याशिका गहलोत, यशोधरा, अंजली एवं प्रियांशी।
तृतीय पुरस्कार (₹1100) : नीलम सोलंकी, वर्षा, जयश्री एवं नीरु।

गणमान्य अतिथि
इस अवसर पर चैयरमैन प्रतिनिधि जुगल किशोर निकुंम, महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती ऐश्वर्या सांखला, माणकराज चौहान, अनोप सिंह लखावत, भवानी शंकर सोनी, जोगेश जोशी, ओमप्रकाश गुरु, राजेश तंवर, लालचंद मोयल, राजेश अग्रवाल, हितेन्द्र व्यास, सत्यनारायण गोयल, पुख सिंह रूंदिया, श्यामलाल व्यास, सत्तू सिंह भाटी, चुन्नीलाल बोस, ताराचंद सैनी, जवरीलाल बौराना, रशीद गोरी बादि सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

इस मौके पर सोजत महोत्सव समिति के लिए आर्थिक सहयोग की घोषणाओं की झड़ी भी लग गई, जिससे आयोजन को और मजबूती मिली।