अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। सोजत महोत्सव 2025 के तहत सोमवार सुबह 10:30 बजे स्थानीय श्री जैन गौतम गुरुकुल में कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित होगी।
सोजत महोत्सव समिति के राम स्वरूप भटनागर ने बताया कि इस प्रश्नोत्तरी का शीर्षक “मैं सोजत हूं” रहेगा। प्रतियोगिता में सोजत के धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक एवं आर्थिक परिवेश से जुड़े प्रश्नों के साथ सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न भी पूछे जाएंगे।

समिति के उपाध्यक्ष भवानी शंकर सोनी एवं सह सचिव राजेश अग्रवाल ने जानकारी दी कि 22 सितंबर से आरंभ हुए महोत्सव के अंतर्गत अब तक महाआरती, कबड्डी, मेहंदी, भाषण, वालीबाल और राजस्थानी नृत्य समूह घुमर जैसी प्रतियोगिताएं संपन्न हो चुकी हैं।

महोत्सव के आगामी कार्यक्रमों में अष्टमी के दिन सेजल माता मंदिर पर भजन संध्या, नवमी पर भव्य शोभायात्रा जुलूस तथा रात्रि में सिटी टैंक रामेलाव तालाब पर विराट कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।
कार्यक्रम को अनोप सिंह लखावत,पुष्पतराज मुणोत, भवानी शंकर सोनी, जोगेश जोशी, लालचंद मोयल, राजेश अग्रवाल, हितेन्द्र व्यास, सत्यनारायण गोयल, पुख सिंह रूंदिया, श्यामलाल व्यास, सत्तू सिंह भाटी, चुन्नीलाल बोस, ताराचंद सैनी, जवरीलाल बौराना, रशीद गोरी,अकरम खान सहित पुरी सोजत महोत्सव समिती महोत्सव को भव्य रूप देने मे लगी हुई है।