अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। “मैं सोजत हूं” सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सोजत महोत्सव समिति के तत्वावधान में स्थानीय श्री जैन गौतम गुरुकुल में सोमवार को 7 विद्यालयों के 36 छात्रों ने भाग लिया सोजत के सामाजिक , भौगोलिक,आर्थिक एवं धार्मिक परिवेश तथा अन्य प्रश्नो के विभिन्न राउण्डों में अंतिम परिणाम में मोतीचंद सेठिया आदर्श विद्या मंदिर के निखिल मेवाड़ा प्रथम ,डीपीएस स्कूल की दीक्षा मेवाड़ा द्वितीय स्थान पर तथा आलोक विद्या मंदिर का मंजीत सिंह तंवर तृतीय स्थान पर रहा ।

विजेताओं को नरपत सोलंकी की तरफ से 2100, 1100 व 500 की ईनामी राशि एवं सोजत महोत्सव समिति की तरफ से मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र तथा जवरीलाल बौराणा की तरफ से सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

इस आयोजन के मुख्य अतिथि वरिष्ठ नागरिक समिति अध्यक्ष सुरेश ओझा थे तथा अध्यक्षता सत्य नारायव गोयल ने की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का सरस संचालन राम स्वरूप भटनागर ने किया एवं करण सिंह मोयल, रशीदगौरी ,चुन्नीलाल बोस, प्रवीण शर्मा, रवि अग्रवाल, ओम प्रकाश मोयल, श्यामलाल, हरिकिशन टांक,अकरम खान आदि उपस्थित थे।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में गुलाब बाई मेहता, डीपीएस ,पीएम श्री स्कूल आलोक विद्या मंदिर ,मोतीचंद सेठिया आदर्श विद्यामंदिर एवं जैन गौतम गुरुकूल के छात्र-छात्राएँ शामिल थे।
