अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। सेवार्थ समर्पित वेलफेयर फाउंडेशन सोजत सिटी की ओर से आगामी 7 नवम्बर 2025 (शुक्रवार) को आयोजित होने वाले पूर्णतया निःशुल्क गरीब, असहाय एवं विकलांग बालिकाओं के 51 जोड़ा विवाह समारोह की तैयारियों को लेकर आज एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता संस्थापक अध्यक्ष घेवरसा सिसरवादा एवं संस्थापक मेहरसा राणावत ने की।

बैठक में विवाह समारोह की व्यवस्थाओं एवं कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस अवसर पर शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें माणक चंद जी सिलोडा, घनश्याम दास लखानी, पुरुषोत्तम जी हटेला, शान्ती लाल जी लड्ढा, राजेन्द्र सिंह अजीतपुरा, हनुमान सिंह जी एडवोकेट, नवीन कुमार गुप्ता, माला राम जी गोयल, राम लाल जी सिरवी, चुन्नी लाल जी पंवार, अशोक देवड़ा आदि शामिल थे।

बैठक में सभी सदस्यों ने इस सेवा कार्य को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया और विवाह समारोह को सफल एवं भव्य बनाने के लिए अपने-अपने स्तर पर सहयोग का संकल्प लिया।

सेवार्थ समर्पित वेलफेयर फाउंडेशन सोजत सिटी द्वारा किया जा रहा यह आयोजन समाज में सेवा, समानता और सहयोग की मिसाल बनेगा।