✍️ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा
सोजत। क्षेत्र के प्रतिष्ठित समाजसेवी कानाराम पुत्र स्व. श्री मादाराम जी सोलंकी निवासी धिनावास का दिनांक 09 अक्टूबर 2025 को दुखद निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
स्व. कानाराम सोलंकी अपने मिलनसार स्वभाव और समाज सेवा के कार्यों के लिए जाने जाते थे। उन्होंने जीवनभर समाज की एकता और जनसेवा को अपना उद्देश्य बनाया। उनके असामयिक निधन से न केवल सोलंकी परिवार बल्कि पूरे ग्राम धिनावास और आसपास के गांवों में गहरा दुख व्याप्त है।
परिवार के सूत्रों के अनुसार, स्व. कानाराम सोलंकी की शव यात्रा दिनांक 10 अक्टूबर 2025, प्रातः 09:15 बजे उनके निवास स्थान ग्राम धिनावास से प्रारंभ होकर शमशान घाट पहुंचेगी, जहां अंतिम संस्कार संपन्न होगा।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, समाजजन और शुभचिंतक अंतिम दर्शन हेतु उपस्थित रहेंगे।
शोकाकुल परिवार:
भाई – कालुराम, ताराराम, पप्पुराम
पुत्र – रमेश, बाबुलाल, गौतम, शिवलाल, दिनेश, गणपतलाल, सुरेश, शेषाराम, जितेन्द्र
व समस्त सोलंकी परिवार, धिनावास
भगवान दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिवार को यह असीम दुख सहन करने की शक्ति दें। 🙏
समाजसेवी कानाराम सोलंकी के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर

Leave a comment
Leave a comment