सोजत। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100वें स्थापना दिवस एवं विजयदशमी उत्सव के उपलक्ष्य में सोजत शहर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 10 अक्टूबर 2025, शुक्रवार को सायं 4:30 बजे गजानन बस्ती स्थित तालाब की बारी से पथ संचलन की शुरुआत होगी।
इस अवसर पर आयोजित बैठक में
मुख्य वक्ता होंगे — जितेंद्र कुमार जी, जिला प्रचारक सोजत
तथा मुख्य अतिथि होंगे — सुमिरन जी साहेब।

पथ संचलन का मार्ग तालाब की बारी से प्रारंभ होकर कोट का मोहल्ला, चारभुजा मंदिर, मैन बाजार, SBI बैंक, पुलिस थाना रोड, चांदपोल गेट, प्रकाश टेंट गली, गणेश जी मंदिर, मुथों का बास, चौधरियों का बास, गजेंद्र जी मेहता का मकान, मालियों का चौक, रामावतार जी भाटी का मकान, सरगरों की गली, लोटस स्कूल, पशु चिकित्सालय, संकल्प एकेडमी, न. 1 विद्यालय के पास महेंद्र जी टांक की गली, विश्वकर्मा मंदिर होते हुए पुनः तालाब की बारी पर समापन होगा।
कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता —
अरविंद जी गुप्ता, दीपक जी पलोड़, रामावतार जी भाटी, प्रशांत जी टॉक, पीयूष जी प्रजापत, सुरेश जी प्रजापत, अमर प्रताप जी जांगिड़, सुरेश जी चौधरी, गुंजन जी शर्मा, खुशबीर सिंह जी, गोपाल जी माली, नितेश जी, मुरलीधर जी, सिद्धार्थ श्रीमाली एवं अन्य स्वयंसेवक पूरी निष्ठा से तैयारी में जुटे हुए हैं।

स्थानीय स्तर पर यह आयोजन संघ के 100 वर्षों की गौरवशाली यात्रा को समर्पित रहेगा, जिसमें अनुशासन, संगठन और सेवा की भावना का सशक्त प्रदर्शन देखने को मिलेगा।