🕯️
✍️ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा
सोजत, 5 जुलाई 2025
सोजत नगर में शनिवार सुबह एक दुखद खबर से शोक की लहर दौड़ गई। शहर के बस स्टैंड क्षेत्र का जाना-पहचाना चेहरा और सोजत विद्युत विभाग में कार्यरत राकेश कुमार सिंघाड़िया पुत्र गणपतलाल सिंघाड़िया का आज निधन हो गया।
राकेश सिंघाड़िया वर्षों से सोजत के विद्युत विभाग से जुड़े रहे और अपनी सेवा के दौरान उन्होंने ईमानदारी, सरलता और कर्मठता से सभी के दिलों में एक विशेष स्थान बना लिया था। नगरवासियों के लिए वे न केवल एक कर्मठ कर्मचारी बल्कि मिलनसार और सहयोगी व्यक्तित्व के रूप में भी जाने जाते थे।
उनके निधन से सोजत का जनसामान्य ही नहीं, बल्कि विद्युत विभाग के कर्मचारी वर्ग भी स्तब्ध है। विभाग के सहकर्मियों ने गहरा शोक जताते हुए कहा कि राकेश जी जैसे समर्पित और सज्जन कर्मचारी की भरपाई करना कठिन होगा।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि राकेश सिंघाड़िया का स्वभाव अत्यंत मिलनसार था और वे हमेशा दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहते थे। उनके आकस्मिक निधन से हर आंख नम है।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे और परिवार को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।