सोजत

सोजत:लुंडावास में मां बुढ़ायत के दरबार में भजनों की गूंज, आज धूमधाम से होगा षष्टम पाटोत्सव।

अकरम खान की रिपोर्ट।

सोजत। निकटवर्ती ग्राम लुंडावास में शक्ति एवं भक्ति की प्रतीक मां बुढ़ायत के दरबार में देर रात तक भजनों की सरस सलिला प्रवाहित होती रही जहां श्रीमाली ब्राह्मण समाज की महिलाओं द्वारा परंपरागत भजनो एवं राती जोगा गीतों के माध्यम से माता जी की आराधना की गई तथा श्रीमाली ब्राह्मण समाज में परंपरागत प्राचीन गीतों से माता बुढ़ायत को कृपा बरसा कर सुख शांति समृद्धि के लिए संपूर्ण जगत को आशीर्वाद प्रदान करने की विनती की गई।

जिसमें माजीसा रे मंदिर में मैं देखी,देखी देखी भैरुजी रे दरबार……. एक दिन वो भोले भंडारी बनके त्रिपुरारी गोकुल में आ गए हैं…….झिनी झिनी उड़े रे गुलाल बाबा थारा मेला में……..सहित माता रानी,भैरुजी, हनुमान जी एवं रामदेव जी के भजन गाएं। वहीं श्रीमाली ब्राह्मण माता भक्त श्रद्धालुओं द्वारा मां बुढ़ायत के मंदिर एवं नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में प्रतिष्ठित मूर्तियों का आकर्षक श्रृंगार किया गया।

इस अवसर पर आयोजित राति जोगा भजन सत्संग में उज्ज्वला जोशी, मनीषा व्यास,सावित्री, कुसुम व्यास,मधु ,मंजू सी व्यास,सुरेखा व्यास,वंदना व्यास,मंजू डी व्यास दमयंती त्रिवेदी श्रीमती नीलम व्यास,विनीता व्यास
सुशीला व्यास ,सरोज ओझा,गिरजा दवे,निर्मला दवे , जया त्रिवेदी ,मनीष व्यास,हितेंद्र व्यास , जितेन्द्र व्यास,धीरेन्द्र व्यास,धर्मेंद्र,मनीष कुमार
मीतेश व्यास सहित बड़ी संख्या में माता भक्त उपस्थित थे।

वहीं श्री सिद्धि भुडायत माता मंदिर का षष्टम पाटोत्सव आज माघ सुदी सप्तमी 25 जनवरी रविवार को धूमधाम से मनाया जाएगा । इस आयोजन में यजमान श्रीमती मनीषा पत्नी मनीष जय नारायण व्यास द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विद्वान पंडितों के सानिध्य में आहुतियां दी जाएगी तथा ध्वज पताका फहराई जाऐगी ।

इस आयोजन को भव्यातिभव्य बनाने के लिए विगत कई दिनों से व्यवस्था समिति के सदस्य पूर्व अध्यक्ष हितेंद्र व्यास,अध्यक्ष जितेंद्र व्यास, आचार्य पंडित हिंद प्रकाश ओझा,त्रिभुवन नारायण जोशी, चंद्रशेखर श्रीमाली, चेतन व्यास, धीरेन्द्र व्यास, सूर्य प्रकाश व्यास, धर्मेंद्र व्यास,सुदीप,माधव शास्त्री,मनोज,दिलीप व्यास, चेतन दवे,केशव भट्ट ,मितेश व्यास, दिनेश ,मनीष,वैभव,यश आदि जुटे हुए हैं।

यह होंगे आयोजन -25 जनवरी को पाटोत्सव में
प्रातः 9 बजे शिव मंदिर में अभिषेक, गुरु फूलनारायण जी एवं माताजी का श्रृंगार एवं पूजन किया जाऐगा तथा अभिजीत मुहूर्त में दोपहर 11 बजे ध्वजारोहण, एवं यज्ञ हवन आदि का आयोजन व 4 बजे पूर्णाहुति महाआरती एवं प्रसादी का आयोजन होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

AdBlock निष्क्रिय करें

प्रिय उपयोगकर्ता,

कृपया बेहतर अनुभव के लिए अपना AdBlock बंद (Deactivate) करें।

हमारी वेबसाइट को चलाने और आपको मुफ़्त सामग्री प्रदान करने में विज्ञापनों की सहायता होती है।

कृपया AdBlock को बंद करके पेज को रिफ्रेश करें।

आपका सहयोग हमारे लिए महत्त्वपूर्ण है।

धन्यवाद! 🙏