मक्का मदीना की हज यात्रा कर लौटे हाजियों का किया भव्य स्वागत

वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। हज यात्रा के बाद लौटने वाले हाजियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इसी के तहत पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी, वरिष्ठ साहित्यकार हाजी फारूक आफरीदी उनके पुत्र हाजी नफीस आफरीदी उनकी पुत्रवधू का हज कर लौटने पर साहित्यिक संस्था शबनम साहित्य समिति ने उनके निवास बजाज नगर, जयपुर में खैरमकदम किया गया संस्था अध्यक्ष प्रबंध निदेशक अब्दुल समद राही, अयान खान, सीमा मनानी, मोहम्मद यासीन रायल ने शाल फूलों का हार पहनाकर व मीठा मुंह कराकर स्वागत किया। मक्का-मदीना के मुकद्दस सफर से लौटे हाजियों को अपने बीच पाकर खुशी का इजहार किया गया। इस अवसर पर उनके रिश्तेदार, दोस्त और उनके चाहने वालों की भारी भीड़ जमा थी। हाजियों के स्वागत के बाद हज ए शुकराना की दावत का आयोजन किया गया।

