सोजत सिटी।
सोजत सकल जैन संघ की आम सभा का आयोजन स्वाध्याय भवन, सोजत सिटी में किया गया, जिसमें संघ की नई कार्यकारिणी का निर्वाचन सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। निर्वाचन प्रक्रिया का संचालन निर्वाचन अधिकारी पुष्पतराज मुणोत ने किया। इस अवसर पर संघ के सभी प्रमुख पदों पर निर्वाचित प्रतिनिधियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया।
निर्वाचित कार्यकारिणी:
अध्यक्ष: महेंद्र कुमार मेहता
उपाध्यक्ष: भंवरलाल भंडारी और जवरीलाल छाजेड़
महामंत्री: हेमंत कुमार सिंघवी
मंत्री: सोहनलाल कोरीमुथा और अंकुर बलाई
कोषाध्यक्ष: गजेंद्र कुमार मेहता
संगठन मंत्री: दिलीप श्रीश्रीमाल
सदस्य: रघुनाथ मल बांठिया, सुरेश कुमार सुराणा, उत्तमचंद बलाई, रामलाल श्रीश्रीमाल, नरपत राज मुणोत, सुरेश चंद्र पोरवाल, अशोक कुमार खारीवाल
सभा में मार्गदर्शक के रूप में पुष्पतराज मुणोत को नियुक्त किया गया। मुणोत ने सभा को संबोधित करते हुए संघ की एकता और समर्पण भावना की सराहना की। उन्होंने कहा, “विकट परिस्थितियों में भी संघ ने अपनी सुदृढ़ता बनाए रखी है, जो इसकी सबसे बड़ी उपलब्धि है।”
अध्यक्ष और महामंत्री के विचार
अध्यक्ष महेंद्र कुमार मेहता ने सदस्यों को मिल-जुलकर काम करने का आह्वान किया और सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने निर्देशिका तैयार करने में ललित मेहता के प्रयासों की सराहना की।
महामंत्री हेमंत कुमार सिंघवी ने संघ द्वारा किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा, “संघ तीर्थंकर भगवान महावीर द्वारा स्थापित सिद्धांतों का पालन करता है। बीते वर्षों में भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव, दीक्षार्थी अभिनंदन कार्यक्रम, प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह, और श्रमण भगवान महावीर सर्किल के जीर्णोद्धार जैसे कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुए हैं।”
विशेष योगदान की सराहना
सभा में प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह और भगवान महावीर सर्किल निर्माण में दिनेश कुमार मुणोत परिवार के योगदान की सराहना की गई।
सभा में महेंद्र राज सिंघवी, प्रदीप मेहता, तिलोकचंद बांठिया, मांगीलाल मेहता, रमेश सेठिया, लोकेश मेहता, कल्पेश मेहता, राकेश सांखला, विनीत बलाई, जितेंद्र मेहता, आशीष खींवसरा सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
समाज सेवा और एकता की नई दिशा
सोजत सकल जैन संघ का यह निर्वाचन समाज की एकता, समर्पण और सेवा भावना को नई दिशा देने वाला कदम है। नव निर्वाचित कार्यकारिणी के नेतृत्व में संघ ने आगामी कार्यक्रमों और प्रकल्पों को सफलतापूर्वक पूरा करने का संकल्प लिया है।