सावित्री बाई फुले की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। सिविल राइट्स सोसाइटी द्वारा महात्मा फुले गार्डन मेला चौक सोजत मे भारत की प्रथम शिक्षिका सावित्री बाई फुले की जयंती पर माल्यार्पण किया गया और साथ ही सभी वर्ग के समाज बन्धुओ नें फुले दम्पति को भारत रत्न देने और सोजत की किसी एक बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का नाम सावित्री बाई फुले बालिका विद्यालय करने की मांग की गई । कार्यक्रम मे जिला अध्यक्ष नरेंद्र श्याम नवल, गौतम चंद सिंगड़िया, श्रवण सांखला, चम्पा लाल खोरवल, हरिकिशन चौहान, नाथू राम तंवर, गणपतलाल सांखला, विप्लव टाक आदि उपस्थित थे और सभी नें पुष्पांजलि अर्पित की और समाज मे कुरीतियों को दूर कर भाईचारा कायम रखने पर बल दिया।