
सोजत सिटी (पाली)
का आयोजन दिनांक 05.01.2025 को घाँची समाज भवन, नवचोकिया, सोजत सिटी पर साय 4 बजे से रखा गया है। जिसमें अपने समाज के विद्यार्थियों का परिचय एवं आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा एवं समाज के विद्याथियों हेतु शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न सुविधाओं एवं अपेक्षित सहयोग पर चर्चा की जाएगी। इस कार्यक्रम में आपकी उपस्थिति सादर अपेक्षित है।
मुख्य वार्ताकार-
- श्री मांगीलालजी सोलंकी, से.नि. जिला शिक्षा अधिकारी
- श्री शंकरलालजी सोलंकी, संयुक्त निदेशक, कृषि विभाग, सोजत
- श्री ओमप्रकाश जी बोराणा, अति. विकास अधिकारी, रायपुर
- श्री रामकिशोरजी राठौड़, वरिष्ठ अध्यापक, सोजत ।
विशिष्ट अतिथि-
- श्रीमती मन्जू जुगलजी निकुम, चैयरमैन नगरपालिका, सोजत
- श्री नरपतजी सोलंकी, घाँची समाज अध्यक्ष एवं भाजपा मण्डल अध्यक्ष, सोजत
- श्री मदनजी पंवार वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी
विशेष हाल ही में RAS 2024 की मुख्य परीक्षा में चयनित हुए समाज की प्रतिभाओं (सुश्री दिव्या गहलोत, श्री विक्रम परिहार, श्री जितेन्द्र गहलोत एवं श्री प्रवीण सोलंकी) से ऑनलाइन गुगलमीट से संवाद करने का प्रयास किया जाएगा।
आयोजक- घाँची समाज सरकारी कर्मचारी संघ, सोजत