सोजत से ले जाई गई चादर ख्वाजा गरीब नवाज के दरबार में पेश की
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। हर साल की तरह इस साल भी मेहंदी नगरी सोजत से ले जाई गई चादर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती गरीब नवाज के दरबार में पेश की गई। सिपाही समाज का एक दल चादर लेकर अजमेर पहुंचा वहां खुदाम ए खास हाजी सेय्यद नजीब हासमी मियाँ साहब ने चादर पेश कराई ओर देश में अमन-चैन आपसी मोहब्बत भाईचारा और खुशहाली की दुआएं की गई। अब्दुल समद राही ने बताया कि दल में रिजवान भूरजी , इरफ़ान खान, आरीफ सेठ, फिरोज खान रोजु, रफीक भाई, सलमान मोनू, जहीर खान, शाहरून ,शाहरुख खान ,बुंदु एन एम, हारुन खान, तोसीफ खान, समीर मुगल आदि साथ थे।