सोजत की लोक गायकों की टीम ने दिल्ली में दी शानदार प्रस्तुति
राजस्थान में पहला स्थान सोजत में स्वागत
प्रतिभाओं को अवसर मिलता हैं तो वे क्षेत्र का नाम रोशन करती है : एसडीएम जांगिड़
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। शहर की लोक गायकों की टीम ने भारत मंडपम दिल्ली में अपनी शानदार प्रस्तुति देकर सबकों मोहित कर दिया। इस टीम ने पूर्व में राजस्थान में पहला स्थान प्राप्त किया इन्हे इस उपलब्धि पर राजस्थान सरकार द्वारा तीन लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी युवा महोत्सव राजस्थान में प्रथम रहने वाले सामूहिक लोक गायन में रणवीर राठौड़, महेश चौहान,शिवम राठौड़,पारस सिसोदिया, राहुल आर्य, देवेंद्र चौहान,भारत मंडपम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अश्विनी कुमार वैष्णव, पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव एवं अन्य मंत्रियों के बीच प्रस्तुति दी । इनका सोजत पहुंचने पर उपखंड अधिकारी मासिंगा राम जांगिड़, सीबीईओ दलपतसिंह सांखला, एसीबीईओ जयदेव शर्मा द्वितीय मो रफीक, प्रधानाचार्य वासुदेव सांखला अजीत सिंह, चेतन व्यास,आदि द्वारा स्वागत किया गया इस मौके उपखंड अधिकारी जांगिड़ ने कहा कि प्रतिभाओं को अवसर मिलता हैं तो वे क्षेत्र का नाम रोशन करती है एवं समाज उन पर गर्व करता है। सीबीईओ सांखला ने कहा कि ग्रामीण परिवेश से सभी बाधाओं को पार कर अपनी प्रस्तुति से सोजत क्षेत्र का नाम रोशन करने पर हम इनका सम्मान करतें हैं।