माली सैनी महासभा राजस्थान प्रदेश के जिला कार्यकारिणी के नवीन पदाधिकारियों का किया स्वागत

वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। स्थानीय दिल्ली दरवाजा रोड के नरेन्द्र तंवर और विक्रम सांखला द्वारा माली सैनी महासभा राजस्थान प्रदेश के जिला कार्यकारिणी के नवीन पदाधिकारियों का स्वागत किया गया, जिसमे माली सैनी महासभा के वरिष्ट जिला उपाध्यक्ष देवाराम तंवर नाथल कुण्डी,जिला उपाध्यक्ष ललित पालरिया, जिला महा सचिव धुलाराम पालरिया और सरक्षक गण बींजा राम गहलोत, हरीकिशन चौहान, प्रेमचंद सोलंकी और उतम तंवर का स्वागत कर शुभकामनाये दी। स्वागत कार्यक्रम में चम्पालाल तंवर, विप्लव टाक,पुनीत परिहार, नरेन्द्र तंवर, विक्रम सांखला, दलपत परिहार आदि माली समाज बन्धु उपस्थित रहे |