विद्यालय का वार्षिकोत्सव एवं बालिका दिवस हर्षोल्लास से आयोजित
बालिकाओं की नयनाविराम नृत्य की प्रस्तुति ने किया मंत्र मुग्ध
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय न.1 में वार्षिकोत्सव, बालिका दिवस एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन भामाशाह अनोप सिंह लखावत के मुख्य आतिथ्य तथा जुगल किशोर निकुम की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । समारोह के विशिष्ठ अतिथि नगरपालिका उपाध्यक्ष रामलाल सांखला, जिलाध्यक्ष माली सैना हीरा सिंह सांखला एवं पूर्व खेल अधिकारी व विद्यालय एसडीएमसी अध्यक्ष सत्तूसिंह भाटी, कल्याण सिंह लखावत व गोविंद मारू रहे ।
विद्यालय संस्था प्रधान सुनील शर्मा ने अपने स्वागत भाषण में विद्यालय की आवश्यकता से अवगत कराया। अनोपसिंह लखावत ने
विद्यालय के प्रार्थना सभा टीन शेड व बाउंड्री वाल के लिए फंड उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। एसडीएमसी अध्यक्ष सत्तूसिंह भाटी ने अपने उद्बोधन में विधालय के कार्य पर विस्तार से प्रकाश डाला। समारोह में विद्यालय की बालिकाओं ने विशेष साजसज्ज़ा सहित विभिन्न नयनाभिराम नृत्य की प्रस्तुति पेशकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गयी । संस्था प्रधान शर्मा सहित विद्यालय स्टाफ द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण से अभिनंदन किया गया । उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। ठेकेदार मोहम्मद रफीक ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पर बच्चों को नगद राशि प्रदान की। कार्यक्रम का सरस संचालन शिक्षक गोविंद ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुनील कुमार शर्मा, हनुवंत सिंह बारहठ , उपप्राचार्य श्यामलाल टॉक,गणपत लाल शर्मा, वीरेंद्र सिंह, गोविंदराम, रामकिशोर राठौड़, राजीव,दुर्गाराम,रजनीश ओझा,भारती नायक, ओमप्रकाश पारिक, ठेकेदार ऱफीक आदि कई गणमान्य जन और अभिभावक उपस्थित थे।