बुथ लेवल अधिकारी लोकतंत्र मे जनता व विभाग के बीच की महत्वपूर्ण कडी है :- जागिड

वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत । 15 वा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को विधानसभा सोजत के सभी मतदान केंद्रों पर मनाया गया। जिसमे नव मतदाताओं को बेच प्रदान किए गये साथ ही सभी मतदाताओं को शपथ दिलाई गई।
नगरपालिका सोजत मे आयोजित कार्यक्रम के दोरान विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम मे श्रेष्ठ कार्य व मतदाता सत्यापन करने वाले बुथ लेवल अधिकारी व पर्यवेक्षकों को सम्मानित किया गया।


जिनमे चुनाव प्रभारी भगवान सिंह राजपुरोहित सहित पर्यवेक्षक
पारसमल पंवार,छैलाराम मेवाडा,
टीकमराम चौधरी,अशोककुमार
ललितकुमार सोनी
बुथ लेवल अधिकारी
गोविन्द सांखला,
सलीम मोहम्मद,शंकरदास,
कुन्दनसिंह राठौड
विनोद कंवर,मंजु उपाध्याय,
अमराराम गुर्जर,
दिनेश कुमार टेलर,
प्रकाश चंद,रफीक मोहम्मद,अभिषेक गुप्ता
शैतान सिंह सम्मिलित है
। श्री जागिंड ने अपने उद्बोधन मे बताया कि बुथ लेवल अधिकारी जनता व विभाग के बीच की महत्वपूर्ण कडी है। कोई योग्य मतदाता का नाम मतदाता सुची से वंचित ना रहे, मतदाताओं को जागरूक बनाने बाबत भी जोर दिया। जिसमे वोटर हेल्पलाइन एप तथा वोटर पोर्टल के उपयोग के बारे मे बताया। निर्वाचन कार्यो की सराहना करते हुये बताया कि बढता मतदान प्रतिशत व महिला सहभागिता इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। कार्यक्रम मे सत्यप्रकाश चौहान,हैमन्त सौंलकी, गोपाललाल पलसालिया व इरफान खान उपस्थित थे। सरस संचालन मनोहर पालडिया ने किया।

