राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाता शपथ के साथ प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नंबर 1 शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता शपथ के साथ में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
ईएलसी प्रभारी व्याख्याता हनुवंत सिंह बारहठ ने बताया कि विद्यालय में समस्त विद्यार्थियों और विद्यालय स्टाफ ने मतदाता शपथ ली जिसमें भारत के लोकतंत्र तथा लोकतांत्रिक परंपराओं में पूर्ण आस्था रखते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखना की शपथ ली। इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए व्याख्याता बारहठ ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को लोकतंत्र के महायज्ञ में अपनी भूमिका अवश्य निभानी चाहिए तथा निर्भीक होकर धर्म,वर्ग, जाति ,समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य किया जाना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय में मतदान जागरूकता संबंधी चित्रकला और पोस्टर प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा मतदान जागरूकता संबंधी और निष्पक्ष तथा निर्भीक मतदान संबंधी अनेक चित्र बनाएं। इस अवसर पर व्याख्याता बारहठ ने विद्यार्थियों को कहा की राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य मतदान की जागरूकता और महत्व में वृद्धि करना है और प्रतिवर्ष 25 जनवरी को पूरे देश में यह हर्षोल्लास से मनाया जाता है और विद्यालय के अध्यनरत नवीन मतदाताओं को चिन्हित करके उनके नाम मतदाता सूची में चिह्नित करके उनको मतदाता पहचान पत्र भी प्रदान किए जाते हैं। राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम पर विद्यालय में प्रधानाचार्य सुनील कुमार शर्मा, गणपत लाल शर्मा, रामकिशोर, वीरेंद्र सिंह, गोविंदराम, राजीव कुमार, दुर्गा राम ,रजनीश कुमार, सूर्यकांत भार्गव ओमप्रकाश आदि उपस्थित थे।