विजय आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया

सांस्कृतिक नृत्य देख उपस्थित जन हुए भावविभोर
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। स्थानीय विजय आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में 76 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी धनाराम सोलंकी ने की वहीं मुख्य अतिथि विधालय संरक्षक पूर्व खेल अधिकारी सत्तूसिंह भाटी थे। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार रामस्वरूप भटनागर, शायर कवि पत्रकार अब्दुल समद राही, दिनेश सिंह चौहान रहे। कार्यक्रम का आगाज अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना वह झंडा रोहण कर किया गया। विद्यालय के डायरेक्टर दिनेश सोलंकी ने स्वागत उद्बोधन में विद्यालय की गतिविधियों के बारे में संपूर्ण जानकारी दी।


तत्पश्चात विद्यालय की बालक बालिकाओं द्वारा भाषण, एकल काव्य पाठ, एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य की शानदार प्रस्तुति देकर उपस्थित जनसमूह को भाव विभोर कर दिया। भामाशाह रेखा देवी रामासनी बाला द्वारा सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को पानी की बोतले सप्रेम भेंट की। कार्यक्रम में अतिथियों व भामाशाह का मोतियों की माला पहनाकर बहुमान किया गया। कार्यक्रम का सरस संचालन शिक्षक शाहबाज खान द्वारा किया गया। आभार की रस्म संस्था प्रधानाचार्य प्रेमचंद लौहार ने अदा की। कार्यक्रम में दुर्गेश व्यास, गजेंद्र सिंह माफावत, पुनम भटनागर, निरमा प्रजापत, जयंती पांडे, वीणा खुंतवाल, हर्षिता राजपुरोहित, बाबू खां सिंधी, कानाराम चौधरी, कौशल्या देवी सहित गणमान्य जन और अभिभावक उपस्थित थे।


