न्यू मॉडर्न माध्यमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। न्यू मॉडर्न माध्यमिक विद्यालय सोजत सिटी में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।इसमें मुख्य अतिथि हीरालाल सिसोदिया शिक्षाविद् मनोहर लाल पालडीया , हेमंत सोलंकी समाजसेवी दिलीप कुमार सोनी सुरेश कुमार रमीज खान सज्जाद आलम उपस्थित थे ।

संरक्षण विजय सिंह चौहान के सानिध्य में अतिथियो द्वारा ध्वजारोहण किया गया। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बड़ी संख्या में उपस्थित अभिभावकों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। श्रेष्ठ विद्यार्थियों को विद्यालय की तरफ से सम्मानित किया गया। संरक्षण विजय सिंह चौहान ने सभी को आशिर्वाद प्रदान किया। व्यवस्थापिका निर्मला कंवर ने विद्यालय कार्ययोजना की जानकारी दी । प्रधानाध्यापक गंगा सिंह सांखला ने मेहमानो और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भरत कुमार, किट्टू परिहार, मोनिका टांक, मोनिका खारवाल, खुशबू सांखला,सोनिया टांक, मोहम्मद हुसैन, हेमलता सांखला, रजनी बंजारा,सकिना बानो मोजूद थे। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद खालिद ने किया।