
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्रा ने राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही

सोजत। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के सत्र 2024-25 की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन राजाराम आश्रम शिकारपुरा लूणी, जोधपुर में 23 से 25 जनवरी के दौरान किया गया। जिसमें 9 संभाग की 1500 बालिकाओं ने भाग लिया।
श्रीमती कविता बारूपाल पाली संभाग की मुख्य खेल प्रभारी के रूप में तथा केजीबीवी टाइप प्रथम सोजत की खेल प्रभारी के नेतृत्व में तीन बालिकाएं सुरमा, चंचल कंवर, दीपिका कंवर ने इसमें हिस्सा लिया।
जिसमें खेल जूडो 40 किलोग्राम भार में सुरमा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय और सोजत का नाम रोशन किया है।
संस्थाप्रधान रूपम कंवर, श्रीमती भागोती, वार्डन मंजू चौधरी, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहयोगी मथुरा चौधरी, खुशबू वागोरिया, संजू गहलोत, चौकीदार भंवरलाल जी, रसोईया भंवरी देवी व रीना कंवर, सहायिका अनीता शर्मा ने बच्चों का स्वागत कर शुभकामनाएं दी।

