*श्री चौथमल प्रजापति ‘मार्तण्ड’ की पुस्तक ‘श्री गीता अनुवाद’ का विमोचन भव्य समारोह में*
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
बकानी, झालावाड़। गुरुकुल सेवा प्रतिष्ठान’ बकानी (जि.झालावाड़) में आयोजित भव्य समारोह में श्री चौथमल प्रजापति ‘मार्तण्ड’ की हाड़ौती अनुवाद कृति ‘श्री गीता अनुवाद ‘ का विमोचन वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमान एन. एन. चतुर्वेदी जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
श्रीमद स्वामी रामेश्वराश्रम जी महाराज के जन्मोत्सव पर आयोजित भव्य समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमान जी डी पटेल, विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद श्री नारायण सिंह जी,पूर्व विधायक श्री अनिल जैन,श्री डी डी बख्शी,श्री संदीप गुप्ता थे। अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमान नरेंद्र नाथ चतुर्वेदी ने कहा कि स्वामी जी की प्रेरणा से लोग गुरुकुल से जुड़कर सदकर्म में प्रवृत्त हो रहे हैं। इसी से प्रेरित होकर श्री चौथमल प्रजापति ‘मार्तण्ड’ ने श्रीमद्भागवत गीता के चुनिंदा श्लोकों का हाड़ौती अनुवाद कर गीता के सार संदेश की एक अच्छी पुस्तक लोक को प्रदान की है।
श्री मुकेश भाई पटेल,डा. क्षमा चतुर्वेदी, श्री पुरुषोत्तम घाटिया, एडवोकेट श्रीघनश्याम जी गुर्जर झालावाड़,श्रीमती जानकी कलवाडी़ मुम्बई,श्री सी एल सांखला,श्री बी के सिंह सहित कईं प्रतिष्ठित विद्वान, साहित्यकार समारोह में उपस्थित थे, जिन्होंने अपने विचार प्रकट किए। गुरुकुल आश्रम के कोषाध्यक्ष श्री छीतरसिंह राठौड़ ने सभी संभागियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल एवं प्रभावपूर्ण संचालन श्री रामेश्वर शर्मा ने किया। इस अवसर पर श्री चौथमल प्रजापति ‘मार्तण्ड’ने अपनी पुस्तकें गुरुकुल आश्रम के पुस्तकालय के लिए भी भेंट की।