जोधपुर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ आज जोधपुर प्रवास पर रहे। जयपुर से विशेष विमान द्वारा जोधपुर पहुंचे राठौड़ का एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर शहर जिला अध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल और देहात दक्षिण के अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह भाटी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उन्हें केंद्रीय बजट के लिए बधाई दी।
बजट को बताया विकासोन्मुखी
मीडिया से बातचीत में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की सराहना करते हुए कहा कि यह बजट युवा, गरीब, महिला और किसान—सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि यह बजट देश के संपूर्ण विकास को गति देगा और राजस्थान को विशेष रूप से लाभान्वित करेगा।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का जोधपुर दौरा, बजट की जमकर सराहना
मध्यम वर्ग और उद्योगों को होगा लाभ
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इनकम टैक्स में दी गई छूट से करीब 40 लाख लोग लाभान्वित होंगे, जिससे मध्यम वर्ग को राहत मिलेगी। इसके अलावा, केंद्रीय बजट में छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने की पहल की गई है, जिससे प्रदेश की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
विपक्ष पर साधा निशाना
विपक्ष द्वारा बजट की आलोचना को खारिज करते हुए राठौड़ ने कहा कि आरोप लगाना विपक्ष का काम है, लेकिन अगर बजट का सही विश्लेषण किया जाए, तो यह सभी वर्गों के लिए फायदेमंद साबित होगा।
प्रदेश अध्यक्ष बनने के सवाल पर दिया जवाब
जब राठौड़ से दोबारा प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इसे काल्पनिक प्रश्न बताते हुए कहा कि इस पर अभी कोई जवाब देना उचित नहीं होगा।
भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश
राठौड़ के स्वागत के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष को फूल-मालाओं और जयकारों के साथ सम्मानित किया। उनके जोधपुर प्रवास के दौरान राजनीतिक गतिविधियों और संगठनात्मक मामलों पर भी चर्चा हुई।