श्री क्षत्रिय मेवाड़ा कलाल समाज के 37 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। निकटवर्ती ग्राम सियाट में शुक्रवार को श्री क्षत्रिय मेवाड़ा कलाल समाज विकास संस्था सोजत परगना के तत्वाधान में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ सामुहिक विवाह सम्मेलन में 37 जोड़े नवयुगल परिणय सूत्र में बंधकर जीवन के हमसफर बने और हमेशा साथ रहने का वचन दिया वर वधु को पूर्व काबिना मंत्री लक्ष्मी नारायण दवे, सोजत पूर्व विधायका संजना आगरी, अतिथियों ने वर वधु को आशीर्वाद दिया। प्रदेश भर से आये हजारो समाज बन्धु इस विवाह समारोह मे साक्षी बने। सुबह शुभ मुहूर्त मे वैदिक मंत्रोचार के बीच वर वधु ने फेरे लिए। विशाल मंच पर सामूहिक वरमाला की रश्म हुई तो पूरा पंडाल तालियो से गूंज उठा।
इस दौरान विवाह समारोह में उपस्थित अतिथियों का एवं भामाशाहो व सहयोगियों का सम्मान किया गया।
पूर्व विधायक संजना आगरी ने कहा कि समाज के हर वर्ग को लाभान्वित कर नई दिशा प्रदान करने के लिए सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन होना एकता का परिचय देता है इस मोके पाली जिला अध्यक्ष बाबूलाल मेवाड़ा रेन्दड़ी, सोजत परगना अध्यक्ष हिरालाल मेवाड़ा बगडी नगर, चम्पा लाल मेवाड़ा, रामेश्वर मेवाड़ा राणावास, जगदीश मेवाड़ा बोरनडी, भरत मेवाड़ा बड़ा गुड्डा, डॉ सोहनलाल मेवाड़ा, दामोदर मेवाड़ा, चुनीलाल मेवाड़ा, गोपीलाल मेवाड़ा, मनीष मेवाड़ा, दुर्गा राम मेवाड़ा सुरेश मेवाड़ा, घीसुलाल मेवाड़ा बोरनडी, विजय राज मेवाड़ा मांडा, पंचायत समिति सदस्य तेजराज मेवाड़ा, पुरषोतम मेवाड़ा रेन्दडी, मदनलाल रेवदर कालूराम मेवाड़ा सहित कई समाज बंधु उपस्थित थे।
