सोजत, 8 फरवरी 2025:पत्रकार- अकरम खान कि रिपोर्ट
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) की शानदार जीत के बाद सोजत मंडल में कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त जश्न मनाया। कीर्ति तंवर के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता स्थानीय राजपोल दरवाजे पर एकत्रित हुए और एक-दूसरे को मुंह मीठा करवा कर खुशी का इज़हार किया। इसके साथ ही भव्य आतिशबाजी भी की गई, जो पार्टी की जीत के उल्लास को और भी बढ़ा दिया।
इस अवसर पर जिला महामंत्री मोहन जाट, जिला उपाध्यक्ष राजेश तंवर, आनंदीलाल भाटी, महामंत्री हीरालाल कांठेर, प्रफुल ओझा, चाड़वास मंडल अध्यक्ष जगदीश सिंह, राजपुरोहित महेंद्र टांक, नरपत सिंह सोढा, सुरेंद्र परिहार, मदन भाई मोदी, श्यामलाल गहलोत, प्रवीन सांदू, पार्षद जोगेश जोशी, धीरज नागौरा, गोतम तंवर, राकेश देवड़ा, श्याम सिंह चौहान, मोहम्मद साजिद, पदमचंद टांक, राजेंद्र शर्मा, महेश सोनी, शोरभ ओझा समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
कार्यकर्ताओं ने इस दौरान “भा.ज.पा. जिंदाबाद”, “नरेंद्र मोदी जिंदाबाद”, “अमित शाह जिंदाबाद”, “मदन राठौड़ जिंदाबाद”, “भजनलाल शर्मा जिंदाबाद” और “शोभा चौहान जिंदाबाद” के गगनभेदी नारे लगाए। सभी कार्यकर्ता भाजपा की इस जीत को ऐतिहासिक मानते हुए आगामी चुनावों में भी पार्टी की प्रगति की कामना कर रहे थे।