सोजत न्युज पत्रकार अकरम खान कि रिपोर्ट
सोजत सिटी। राजस्थान के उपमुख्यमंत्री श्री प्रेमचंद बैरवा आज अपने एकदिवसीय दौरे पर सोजत पहुँचेंगे। इस दौरान वे पूर्व काबिना मंत्री श्री लक्ष्मीनारायण दवे से शिष्टाचार मुलाकात करेंगे ।
इसके बाद, श्री बैरवा मेघवाल समाज सेवा संस्थान और महामंडलेश्वर आचार्य श्री ओम महाराज के सानिध्य में आयोजित आठवें प्रतिभा सम्मान समारोह में भी शामिल होंगे, जहां वे प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाएंगे।
इस सम्मान समारोह में उन बच्चों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने शिक्षा, कला, विज्ञान, खेल, और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस पहल से मेघवाल समाज के बच्चों को प्रोत्साहन मिलेगा और समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता का माहौल बनेगा।
कार्यक्रम मे उपमुख्यमंत्री के अलावा सोजत विधायीका श्रीमती शोभा चौहान,पुर्व विधायीका श्रीमती संजना आगरी,मेघवाल समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपाराम धनदेव,न.पा.सोजत अध्यक्ष श्रीमती मंजुजुगल किशोर निकुमं,श्रीमती लक्ष्मी बारुपाल समारोह मे शामिल होगे।