✍️.वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा के साथ अकरम खान कि रिपोर्ट।
जोधपुर के प्रसिद्ध मण्डोर गार्डन में एक परिवार घुमने आया था, जहाँ घुमते-घुमते उनका मासूम बच्चा अब्दुल अचानक गायब हो गया। माता-पिता ने करीब 15 मिनट तक उसे गार्डन में ढूँढा, लेकिन जब कहीं उसका पता नहीं चला तो अन्य लोगों ने उन्हें नहर में ढूंढने की सलाह दी। यह डर था कि कहीं कोई अनहोनी न हो गई हो।
हालात की गंभीरता को समझते हुए पुलिस और गोताखोरों ने मौके पर पहुँचकर नहर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। महज 15 मिनट में बच्चा मृत अवस्था में नहर से बाहर निकाला गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया, खासकर माता पिता का, पिता शाहिद रेल्वे स्टेशन के पास होटल चलाते हैं।
परिवार ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया, और साथ ही नहर के आसपास रेलिंग की कमी को लेकर नगर निगम पर लापरवाही का आरोप भी लगाया। उनका और गार्डन मे घुमने आये अन्य लोगो का भी मानना है कि अगर नहर के आसपास रेलिंग होती तो शायद इस दर्दनाक हादसे से मासूम अब्दुल की जान बच सकती थी।
सोजत न्यूज की अपील है कि सभी परिजन जब भी बाहर जाएं तो अपने बच्चों का विशेष ध्यान रखें। उन्हें अपनी नज़रों से ओझल न होने दें। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर छोटे बच्चों को गोद में रखें और पैदल चलने वाले बच्चों का हाथ पकड़ कर रखें। दुर्घटनाएँ कभी भी हो सकती हैं, इसलिए हमें अपनी सतर्कता और सावधानी बरतनी चाहिए।