✍️.पत्रकार अकरम खान कि रिपोर्ट।
सोजत, 14 फरवरी 2025: सोजत शहर में स्थित इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर के सामने आज सुबह आई जी पेट्रोलियम का भव्य उद्घाटन हुआ। उद्घाटन समारोह में सोजत की विधायीका श्रीमाती शोभा चौहान और राजस्थान सरकार के पूर्व काबिना मंत्री श्री लक्ष्मीनारायण दवे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर समाजसेवी श्री जुगलकिशोर निकुंम, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री मोहन जी टाँक, अधिवक्ता श्री पंकज जी त्रिवेदी, डीवाईएसपी श्री अनील सारण, श्री लोकेश गोयल (क्षेत्रीय प्रबंधक HPCL), श्रीमती भुवनेश्वरी जी (वरिष्ठ प्रबंधक अभियंत्रिकी HPCL), श्री आशिष मिणा (क्षेत्रीय बिक्री प्रबंधक HPCL), पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्री नरपत सोलंकी सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
आई जी पेट्रोल पंप के ओनर श्री घेवरराम सिरवी, श्री रामचंद्र सिरवी और श्री बाबुलाल सिरवी ने सभी अतिथियों का स्वागत साफा और माला पहनाकर किया। विधायीका श्रीमती शोभा चौहान का स्वागत शॉल ओढ़ाकर और माला पहनाकर श्रीमती राजेश्वरी सिरवी ने किया।
इस मौके पर शहर के कई वरिष्ठ नागरिकों ने कार्यक्रम में भाग लिया और सिरवी परिवार को इस नए कदम के लिए बधाई दी। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री राकेश भटनागर ने किया।
आई जी पेट्रोलियम के उद्घाटन ने सोजत शहर में एक नए व्यवसायिक केंद्र की शुरुआत की है, जो यहां के नागरिकों के लिए सुविधाजनक सेवाएं प्रदान करेगा।