पुलवामा हमला आतंकवादियों की कायराना हरकत : मोयल


पूर्व सैनिक संगठन ने दी पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। पुलवामा हमला आतंकवादियों की कायराना हरकत है देश इन शहीदों की कुर्बानी को कभी भुला नहीं सकता उक्त उद्गार पेंशनर समाज के अध्यक्ष लालचंद मोयल ने पूर्व सैनिक संगठन द्वारा पेंशनर भवन में आयोजित पुलवामा हमले की छटी पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए व्यक्त किए। संगठन के सचिव हवलदार अशोक सेन ने पुलवामा हमले की संपूर्ण जानकारी देते हुए शहीदों को याद किया। पूर्व खेल अधिकारी सत्तू सिंह भाटी ने कहा कि सेना की बहादुरी और शौर्य पर हमें गर्व हैं । कार्यक्रम में रामस्वरूप भटनागर, डॉ रशीद गोरी महेंद्र माथुर आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सार्जेंट नाथू सिंह भाटी, हवलदार भंवर सिंह जैतावत, हवलदार रामचंद्र गहलोत, जोग सिंह, सुबेदार पाबू सिंह जैतावत, मोहम्मद यासीन खरादी आदि कई गणमान्य जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का सरल संचालन शायर कवि अब्दुल समद राही ने किया। अंत में 2 मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की गई।

