✍️ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा
सोजत सिटी। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ सोजत सिटी का वार्षिक अधिवेशन एवं पांच दिवसीय टोली नायक द्वितीय और तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ राउमावि नेहडा बेरा में हुआ।
ध्वजारोहण के साथ हुआ शिविर का उद्घाटन
शिविर प्रभारी अवधेश लखावत ने बताया कि शिविर के द्वितीय दिवस का उद्घाटन प्रधानाचार्य एवं सहायक जिला शिविर कमिश्नर मोहनलाल भाटी द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने स्काउटिंग से संबंधित अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि स्काउटिंग जीवन में अनुशासन, आत्मनिर्भरता और सेवा की भावना विकसित करता है।
भाईचारे और सहयोग का संदेश
इस अवसर पर मुख्य अतिथि हेमंत सोलंकी ने कहा कि स्काउट एवं गाइड भाईचारे का प्रतीक हैं। यह विपरीत परिस्थितियों में एक-दूसरे की सहायता करने और सहयोग की भावना को मजबूत करता है। उन्होंने स्काउटिंग के मूल सिद्धांतों पर प्रकाश डालते हुए युवा पीढ़ी को इसमें सक्रिय भागीदारी की प्रेरणा दी।
वित्तीय लेखा प्रस्तुत किया गया
स्थानीय संघ सचिव जय कुमार सैन ने संघ का वार्षिक वित्तीय लेखा प्रस्तुत किया। उन्होंने संघ की आगामी योजनाओं और गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि स्काउट गाइड संगठन समाज में सेवा भाव और नैतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने का कार्य कर रहा है।
प्राथमिक चिकित्सा व गांठों की जानकारी दी गई
शिविर में आज प्राथमिक चिकित्सा और गांठों की जानकारी दी गई, जिससे प्रशिक्षुओं को आपातकालीन परिस्थितियों में आवश्यक उपचार देने की विधियां सिखाई गईं। शिविर में हेमंत परिहार, योगेश टाक, शंकरलाल, गणकी देवी, शोभा कंवर, मंगलाराम सपुनिया, मनोहर पालडिया सहित कई गाइडर व स्काउटर उपस्थित रहे।
समाज सेवा व अनुशासन का माध्यम है स्काउटिंग
इस अवसर पर उपस्थित प्रशिक्षकों ने कहा कि स्काउटिंग केवल एक संगठन नहीं, बल्कि समाज सेवा और अनुशासन का माध्यम है। यह बच्चों और युवाओं में स्वावलंबन, नेतृत्व क्षमता और सेवा भावना का विकास करता है।