ब्लॉक स्तरीय रोड शो: किसानों को किया गया पोषक अनाज उगाने के लिए जागरूक
✍️ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा



सोजत, 24 फरवरी – राष्ट्रीय कृषि पोषण आहार (न्यूट्रिशन) अभियान के तहत कृषि विभाग द्वारा ब्लॉक स्तरीय रोड शो का आयोजन किया गया। इस दौरान बैनर, पंपलेट और माइक के माध्यम से किसानों को जागरूक किया गया।
रोड शो का मुख्य उद्देश्य
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कृषि उत्पादों में पोषण महत्व को बढ़ावा देना और किसानों को ज्वार, कोदो, कंगनी जैसे पोषक अनाजों की खेती के प्रति प्रोत्साहित करना था। यह रोड शो सोजत सिटी, भेसना, रेंदरी, सियत, सोजत रोड, धाकड़ी, धीनावास, गागुड़ा, बिलावास, अजीतपुरा, मामावास, भगवाश, बासनी, मोथा, बिरावास और बरियायला सहित विभिन्न गांवों में निकाला गया।
कृषि अधिकारियों की उपस्थिति
इस मौके पर सहायक निदेशक कृषि विस्तार श्री शंकरलाल सोलंकी ने हरी झंडी दिखाकर रोड शो को रवाना किया। साथ ही कृषि अधिकारी श्री रामलाल कुमावत, कृषि पर्यवेक्षक सुश्री रजनी सीरवी, राजश्री श्रीमाली और श्री गोकुल जी भी उपस्थित रहे।
किसानों को दी गई जानकारी
रोड शो के माध्यम से किसानों को बताया गया कि ज्वार, कोदो और कंगनी जैसे पारंपरिक अनाज पोषण से भरपूर होते हैं और इनके नियमित सेवन से स्वास्थ्य में सुधार और कुपोषण की समस्या से बचाव किया जा सकता है। साथ ही, इन फसलों की खेती से किसानों को आर्थिक लाभ भी मिलेगा।
राष्ट्रीय कृषि पोषण अभियान के तहत आयोजित इस ब्लॉक स्तरीय रोड शो को लेकर किसानों में उत्साह देखा गया। इस कार्यक्रम से किसान पोषण युक्त फसलों की खेती को लेकर अधिक जागरूक हुए और उन्होंने इस दिशा में कदम उठाने का संकल्प लिया।