जोधपुर से अजय माली कि रिपोर्ट।
भारतीय सिनेमा की सबसे आइकॉनिक फिल्मों में से एक शोले आज भी दर्शकों के दिलों में बसी हुई है। 1975 में रिलीज़ हुई रमेश सिप्पी की इस फिल्म ने भले ही शुरुआत में धीमी रफ्तार पकड़ी हो, लेकिन बाद में यह एक ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर साबित हुई। फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, अमजद खान, जया बच्चन,संजीव कुमार और सचीन पिलगांवकर जैसे दिग्गज कलाकारों ने काम किया।
हालांकि, इस फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा भी है, जिसे कम ही लोग जानते हैं। शोले में अहमद नाम के सीधे-सादे युवक का किरदार निभाने वाले अभिनेता सचिन पिलगांवकर को इस फिल्म के लिए पारिश्रमिक के रूप में रुपये नहीं, बल्कि एक फ्रिज दिया गया था।
फ्रिज पाकर खुश हुए सचिन पिलगांवकर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सचिन पिलगांवकर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि शोले के लिए उन्हें मेहनताने के रूप में एक बिल्कुल नया रेफ्रिजरेटर मिला था। 1970 के दशक में जब फ्रिज को एक लग्जरी आइटम माना जाता था, तब किसी के घर में फ्रिज होना बड़ी बात थी। सचिन ने बताया कि वह इस उपहार से बेहद खुश हुए थे और आज भी उन्होंने उस फ्रिज को संभालकर रखा है।
65 से अधिक फिल्मों में कर चुके हैं काम
बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले सचिन पिलगांवकर ने 65 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। बड़े होने के बाद उन्होंने नदिया के पार, अंखियों के झरोखों से, त्रिशूल और सत्ते पे सत्ता जैसी सुपरहिट फिल्मों में लीड रोल निभाया। इसके अलावा, उन्होंने मराठी सिनेमा और टीवी इंडस्ट्री में भी बड़ा योगदान दिया है।
“शोले” का कल्ट स्टेटस और सचिन की यादें
शोले भारतीय सिनेमा के इतिहास की उन गिनी-चुनी फिल्मों में से एक है, जिनकी लोकप्रियता समय के साथ बढ़ती गई। यह फिल्म अब तक की सबसे लंबी चलने वाली हिंदी फिल्मों में शामिल है और इसे ‘कल्ट क्लासिक’ का दर्जा हासिल है। सचिन पिलगांवकर के लिए इस फिल्म का हिस्सा बनना न केवल एक उपलब्धि थी, बल्कि इससे जुड़ी उनकी यादें भी बेहद खास हैं।
आज भले ही हर घर में फ्रिज एक आम चीज हो, लेकिन सचिन के लिए शोले से मिला यह फ्रिज उनकी ज़िंदगी की सबसे अनमोल यादों में से एक है।
