अकरम खान कि रिपोर्ट।
सोजत 8 मार्च मनुष्य का कृतित्व ही उसके व्यक्तित्व की पहचान होता है जीवन क्षण भंगुर हैं लेकिन विनम्र एवं मिलन सारिता के स्वभाव से इंसान अपनी स्मृति सदैव चिर स्थाई कर जाता है पूर्व काबिना मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे ने सोजत के शिक्षा विद् श्रीमाली ब्राह्मण समाज के सुरेश चन्द्र त्रिवेदी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए व्यक्त किए ।
वहीं वरिष्ठ नागरिक समिति अध्यक्ष सुरेश ओझा ने त्रिवेदी को श्रधान्जली देते हुए कहा कि वे सभी के बीच लोकप्रिय थे उनकी कमी हमारे लिए अपूर्णीय क्षति हैं अपर लोक अभियोजक पंकज त्रिवेदी ने कहा कि त्रिवेदी ने अपनी मिलनसारिता से सभी के ह्रदय में विशिष्ट स्थान बनाया था।
अभिनव कला मंच सचिव चेतन व्यास ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है उन्होंने सभी को संबल प्रदान किया है ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे।
श्रद्धांजली सभा में जगदीश चंद्र, रमेश चंद्र,सुरेश ओझा, अश्विनी कुमार जोशी, जनार्दन दवे, रमेश व्यास,चंद्रशेखर व्यास, निर्मल जोशी, भगवती लाल त्रिवेदी, ललित दवे,अजय,संजय, हरीश, लोकेश,लखन, राहुल,वैभव, दिनेश, मनीष, दीक्षांत, मोहित, विपुल, हितेंद्र व्यास, धीरेन्द्र व्यास, निरंजन त्रिवेदी,जयंती लाल त्रिवेदी, प्रफुल्ल ओझा,हेमंत जोशी,
उमाशंकर, धर्मेंद्र व्यास, अनिल ओझा, रमेश चौहान, अरविंद दवे, सूर्य प्रकाश व्यास, श्याम लाल त्रिवेदी,अरुण जोशी,सुनिल जोशी, राजकुमार, चंद्र प्रकाश, सुरेंद्र कुमार, अशोक शर्मा, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जनों ने श्रद्धांसुमन अर्पित किए।