वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा के साथ अकरम खान कि रिपोर्ट।
सोजत सिटी। PWD रोड पर स्थित न्यू मॉर्डन माध्यमिक विद्यालय में होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया। विद्यार्थियों ने एक-दूसरे पर गुलाल उड़ाकर और रंग डालकर होली की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर बच्चों ने कविता और गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दीं, वहीं चंग की गूंज पर जमकर गैर नृत्य किया गया।
विद्यालय परिवार ने सभी छात्रों एवं अभिभावकों को होली की शुभकामनाएं देते हुए सुरक्षित होली खेलने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए हर्बल रंगो,गुलाल और पुष्प कि पंखुडियों से होली खेलने का संदेश दिया और केमिकल युक्त रंगो का उपयोग नही करने का संदेश बच्चों को दिया ।
कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक गंगा सिंह सांखला, मोहम्मद खालिद सिद्दीकी, भरत कुमार, मोनिका टांक, हेमलता सांखला, सकीना बानो सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।